ट्रांस एशिया एअरलाइंस की 52 उड़ाने रद्द
ताइपे : ताइवान की ट्रांस एशिया एअरलाइंस ने आज यहां अगले सप्ताह 52 उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की। पिछले सप्ताह एक विमान हादसे के बाद एअरलाईन ने पहले सेही 90 उड़ानों को रद्द कर रखा है। इस दुर्घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हुयी थी। ट्रांस एशिया एअरलाईन के उपाध्यक्ष एमी चेन ने बताया कि पिछले तीन दिनों में मैच हमने 90 विग उड़ान रद्द किए हैं। सोमवार और मंगलवार को हम और 52 उड़ान रद्द कर रहे हैं। शुक्रवार को ताइवान के विमानन सुरक्षा परिषद ने कहा कि दुर्घटनाग्रसत जीई 235 विमान केब ब्लैक बॉक्स की जांच में पता चला है की नई टबरेप्रोप एटीआर 72.600 इंजन उड़ान के जरूरी ऊर्जा पैदा नहीं कर पाया था। चार फरवरी को हुई इस दुर्घटना में अब तक 40 शवों की खोज की जा चुकी है जबकि तीन अभी भी लापता है। ताइवान विमानन प्राधिकरण ने ट्रांसएशिया के पायलटों को नागरिक वैमानिकी प्रशासन के मानको के मुताबिक दक्षता परीक्षा देने का निर्देश दिया है।