![सांप](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/hqdefault-2-e1526918811472.jpg)
कुछ समय पहले का एक वीडियो है जो अब फिर से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांप है जो अपने पेट से प्लास्टिक की बोतल को निकाल रहा है साथ ही इसके आसपास कई लोग खड़े है।
यह जबरदस्त वीडियो यूट्यूब पर कई लाख बार देखा जा चूका है। बताया जा रहा है कि इसमें जो सांप है वो खाना समझकर बोतल को निगल जाता है और इसके बाद एक सपेरे की मदद से निकाली जाती है।
इस वीडियो से यही पता चलता है कि इस सांप की ऐसी हालत देख लोगों ने सांप पकड़ने वालों को अर्थात सपेरे को बुलाया और उनकी वजह से इनके पेट से यह प्लास्टिक की बोतल निकल पायी।
यहाँ देखिये पूरा चौंका देने वाला वीडियो:-