कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के बहाने एकजुट हुए 11 दलों के नेता, क्या 2019 तक रहेंगे साथ?
बेंग्लूरू : कर्नाटक की सियासत में बुधवार को नया अध्याय जुड़ा, राज्य में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बनी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने सीएम पद की शपथ ली, जबकि कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर डिप्टी सीएम बने। बेंग्लूरू में आयोजित कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन हुआ, शपथ ग्रहण समारोह में 11 दलों के नेता एक साथ नजर आए। मंच पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, तेलुगू देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू, डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। ये नजारा आपातकाल के बाद कांग्रेस के खिलाफ जनता पार्टी के साथ आए दलों की याद ताजा करा रहा था। जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रमुख अजीत सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी राजा, कांग्रेस के नेता व पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विभिन्न दलों के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को सौंपने के बाद मार्च 2018 में बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा को मजबूत करने के लिए डिनर डिप्लोमेसी का सहारा लिया था, तब सोनिया के घर विपक्षी दलों के नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया गया था। इसमें विपक्ष के करीब 20 दलों के नेता आए थे, हालांकि, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी डिनर का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन, कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के बहाने ये सभी नेता एक मंच पर नज़र आए।
वहीँ एक समय पर एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब दोस्त बन गए हैं। एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने पहली बार एक साथ मंच साझा किया, दोनों ने एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की, इसके अलावा एक-दूसरे से बात करते भी नजर आए। जेडीएस नेता कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में मायावती और सोनिया गांधी की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस तरह गर्मजोशी से मिलीं, जैसे कि दोनों बिछड़ी बहनें हों। इस दौरान सोनिया गांधी ने मंच पर ही मायावती को गले लगा लिया। दोनों देर तक एक दूसरे का हाथ पकड़े रहीं। बीच-बीच में दोनों मुस्काराते हुए बातें करती भी नज़र आईं। राहुल गांधी भी सोनिया-मायावती के साथ खड़े हंसते नज़र आए। बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने कहा था, हम विपक्ष के साथ मिलकर साल 2019 में मोदी को हराएंगे।