उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंग

चुनावी रैली सम्बोधित करने पहुंचे सीएम याेगी, अनुदेशकों ने किया हंगामा

बिजनौर : कैराना लाेकसभा उपचुनाव आैर बिजनौर की नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी घमासान तेज हाे गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नूरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह के चुनाव प्रचार में पहुंचे। मुख्यमंत्री याेगी मंच पर बोल ही रहे थे कि इसी दौरान स्टेज पर बैठी अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री काे ज्ञापन देने की कोशिश की। इस दाैरान माैके पर तैनात भारी फाेर्स ने उन्हें राेक दिया। ज्ञापन न दे पाने से नाराज अनुदेशकों ने योगी को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। अनुदेशकों के मुताबिक साल 2017 में केंद्र सरकार ने 17 हज़ार रुपए नियत वेतनमान की घोषणा की थी लेकिन योगी सरकार सिर्फ 8440 रुपये ही दे रही है। भाषण के दौरान अनुदेशकों का हंगामा जारी रहा।

Related Articles

Back to top button