CBSE Board 12th Result 2018: ऐसे घर बैठे जानें सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई कक्षा 12 वीं परिणाम 2018 (CBSE Board 12th Result 2018) सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। परीक्षार्थी फोन और एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
सीबीएसई के 10 रीजन दिल्ली, पंचकूला, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, अजमेर, देहरादून, तिरुवनंतपुरम और चैन्नई के परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद घोषित होंगे।
स्कूल इन वेबसाइट पर जान सकेंगे परिणाम:
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
CBSE की साइट पर ऐसे जाने अपना परीक्षा परिणाम:
1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें।
2. CBSE Class 12th Result 2018 टैग पर क्लिक करें।
3. अपने प्रवेश पत्र का विवरण दर्ज कर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।
फोन-एसएमएस से ऐसे जाने रिजल्ट
फोन-एसएमएस से ऐसे जाने अपना परीक्षा परिणाम:
परीक्षार्थी दोपहर बाद फोन, एसएमएस के जरिये भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। नतीजे www.bing.com के साथ-साथ गूगल से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए:
cbse12 लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजें।
फोन से रिजल्ट पाने के लिए कॉल करें:
दिल्ली के छात्रों के लिए फोन नंबर – 011-24300699
देश के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए – 011-24300699
सीबीएसई ने 12वीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी। इस साल 28.24 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 11,86,306 लाख परीक्षार्थियों ने 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 12वीं की परीक्षा में 6,90,407 पुरुष और 4,95,8 99 महिला परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जो 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।
सीबीएसई ने वर्ष 2016 में डिजिटल मार्कशीट की सुविधा शुरू की थी। उसी तरह से यह इस बार भी मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई और 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे।
रिजल्ट जानकर न हों परेशान, इस टोल फ्री नंबर पर लें मदद
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। नतीजों के बाद छात्रों को होने वाले तनाव को दूर करने के लिए शनिवार से ही बोर्ड काउंसलिंग भी शुरू करेगा। सीबीएसई केंद्रीयकृत टोल फ्री नंबर के जरिये काउंसलिंग की सुविधा छात्रों को 26 मई से 9 जून तक मिलेगी। टोल फ्री नंबर की मदद से देश-विदेश के छात्र कहीं से भी किसी भी काउंसलर से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
छात्र टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 के जरिये हेल्पलाइन पर मौजूद विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। इस नंबर पर छात्रों के लिए सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक निशुल्क काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस नंबर पर फोन ऑपरेटर बच्चों के सामान्य प्रश्नों के जवाब देंगे, जबकि काउंसलर छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान करेंगे।
69 प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर व मनोवैज्ञानिक टेली काउंसलिंग पर उपलब्ध होंगे। इनमें से 49 भारत में व 20 काउंसलर व प्रिंसिपल नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई व कुवैत में हेल्पलाइन पर मौजूद रहेंगे। वहीं तनाव से लड़ने की तकनीक सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in से भी प्राप्त की जा सकती है।