अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 12 जून को ही हो सकती है मेरी और किम की बैठक

एजेंसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को ही बैठक कर सकते हैं। बैठक रद्द करने के एक दिन बाद शुक्रवार को ट्रंप ने खुद इसकी संभावना जताई। ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है। इस दौरान ट्रंप ने संकेत दिया कि किम के साथ उनकी बैठक पहले से निर्धारित तिथि और जगह में हो सकती है।
बैठक रद्द करने की घोषणा के एक दिन बाद फिर आशावादी नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 12 जून को ही हो सकती है मेरी और किम की बैठक

ट्रंप व्हाइट हाउस में मीडिया से बोले, ‘हम देखेंगे कि आगे क्या होता है। हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। मैं बैठक करना चाहता हूं। हम बैठक करना पसंद करेंगे। देखते हैं आगे क्या होगा

।’ इस दौरान आशावादी नजर आ रहे ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह (बैठक) 12 जून को हो सकती है।’

उत्तर कोरिया ने कहा, हम किसी भी समय वार्ता को तैयार

वहीं उत्तर कोरिया ने बैठक निरस्त होने पर खेद जताया है, लेकिन यह भी कहा है कि वह किसी भी समय वार्ता को तैयार हैं। जिस पर ट्रंप ने कहा, ‘यह तो बेहद अच्छी खबर है। उन्होंने (उत्तर कोरिया) जो बयान जारी किया वह उम्दा है।’

प्योंगयांग के रुख में नरमी

शिखर वार्ता रद्द होने की ट्रंप की घोषणा पर उत्तर कोरिया ने अपने रुख में नरमी दिखाई है। उत्तर कोरिया ने निराशा जताते हुए कहा है कि वह अब भी अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है। ट्रंप का यह फैसला दुनिया की इच्छा के अनुरूप नहीं है। उत्तर कोरिया के उप-विदेश मंत्री किम के-ग्वान ने कहा कि बैठक रद्द करने की आकस्मिक घोषणा हमारे लिए ‘अप्रत्याशित’ और ‘खेदजनक’ है। इसके बावजूद उत्तर कोरिया किसी भी समय, कैसे भी आमने-सामने बैठकर समस्याओं का समाधान करना चाहता है। हमने वादे के मुताबिक, देश के परमाणु परीक्षण ठिकाने तक को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। हम आशावादी हैं।

Related Articles

Back to top button