लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर बधाई दी है। योगी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश की प्रगति में भारत सरकार के सहयोग के लिए आभार एवं सफल 4 वर्ष पूर्ण करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उनके मंत्रिमंडल को बधाई। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पर कविता रूप में लिखा है,‘जब चार साल पहले नरेन्द्र मोदी जी ने देश की बागडोर संभाली, गांव-गांव रोशन हुआ, हर घर आई खुशहाली! जनता को मिला सुशासन और खत्म हुआ भ्रष्टाचार। इसलिए बार-बार हर बार भारत चाहे मोदी सरकार!’ गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) को बहुमत मिलने पर 26 मई को मोदी सरकार का गठन हुआ था।