लड़की से अगर पहली बार कर रहें हैं चैटिंग….. तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो न सिर्फ लड़की आपसे चैट करेगी बल्कि आपके साथ टाइम भी स्पेंट करना चाहेगी।
अगर आप किसी लड़की से चैट करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार उसका सोशल मीडिया अकाउंट जरूर देखें। ऐसा करने से आपको मालूम चल जाएगा कि उसे कित तरह की चीजें पसंद है। चैटिंग में कोई ऐसी बात न लिखें जिससे लड़की को गुस्सा आए या फिर उसकी फीलिंग्स हर्ट हों।
चैट करते वक्त यह कोशिश करें कि आप कॉनफिडेंट रहें। कॉनफिडेंट लड़कों को लड़कियां पसंद करती हैं। लड़कियों को चैट से ही पता लग जाता है कि लड़का कैसा है। कोई जरूरी नहीं है कि आप चैट में सिर्फ लड़की के बारे में ही बातें करें। आप किसी और टॉपिक पर भी बातें कर सकते हैं। ऐसा करने से आप एक-दूसरे को और अच्छे से जान पाएंगे।
कोई जरूरी नहीं है कि आपकी आज बात हो रही है तो आज ही सारी बात कर डालें। थोड़ी चैटिंग के बाद ब्रेक दें और सामने वाले की भी क्यूरियोसिटी बढ़ने का मौका दें।