लखनऊ : गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 29 मई को लखनऊ आएंगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 29 मई को सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, वहां से सीधे वीवीआईपी गेस्ट हाउस जायेंगे। वहां पर लखनऊ निवासियों के साथ जन संवाद करेंगे तथा दोपहर 1 बजे केन्द्र सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मिलित होंगे। गृहमंत्री सायं 5ः35 बजे एयरपोर्ट लखनऊ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।