लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य हिस्सों में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। पूर्वाचल और पश्चिमी उप्र में तेज धूप की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और उप्र में कहीं भी बूंदाबांदी के आसार नहीं हैं। तेज धूप के साथ ही दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। वाराणसी का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 12 डिग्री, इलाहाबाद का 13.2 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 11 और झांसी का 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।