टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मेकुनु चक्रवात ने मचाई तबाही, कर्नाटक में भारी बारिश से लोग बेहाल

मंगलूरू : लगातार हो रही बारिश से बेंगलुरु में लोगों के हाल बेहाल हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है वहीं शहर में ट्रैफिक जाम हो रहा है। इस भारी बारिश में अब तक एक शख्स की मौत की खबर है। तेज बारिश को देखते हुए मुख्मयंत्री कुमारस्वामी ने हालात का जायजा लिया है। राज्य के कई शहरों में ऐसे ही हाल हैं और सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से यातायात और आम जिंदगी प्रभावित हुई है। बेंगलुरु में एक स्कूल बस पानी में फंस जाने के बाद उसमें सवार बच्चों को निकाला गया और नाव में घर तक पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कर्नाटक में मेकुनु चक्रवात समुद्री जिलों के निकट तक पहुंच गया है। चक्रवात से प्रभावित जिलों में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। इस बाबत स्‍थानीय लोगों को भी हिदायत दी गई है साथ ही नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के सुदूर पूर्व के इलाकों खासकर समुद्री इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह की संभावित मदद पहुंच सके। वहीँ दक्षिण कन्नड़ और उदुपी के तटीय जिलों में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। इससे निचले इलाके और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहां सड़कें डूब गईं हैं। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। केरल में मंगलवार को मानसून पहुंचने साथ ही केरल के समुद्री इलाकों और कर्नाटक के मंगलूरू में भारी बारिश हुई। कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद रहे। जिन इलाकों में भारी बारिश देखी गई वहां कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और बाढ़ जैसे हालात हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और बेहतरी की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button