यूपीएसईई 2018 परीक्षा परिणाम घोषित, बीटेक में आदित्य अव्वल
लखनऊ : 500 से ज्यादा इंजिनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में ऐडमिशन के लिए आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) 2018 के परिणाम आज घोषित किए गए। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परिणाम में 91.75 प्रतिशत उम्मीदवार सफल रहे। यूपीएसईई परीक्षा में इस बार 1,56,452 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,43,551 उम्मीदवार सफल रहे। इन उम्मीदवारों में 36,567 लड़कियां और 1,06,984 लड़के शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में परिणाम घोषित किया गया। यहां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक भी मौजूद रहे। बीटेक में नोएडा के आदित्य सिंह ने 95.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया तो वहीं बीफार्म और बीआर्क में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह को पहला स्थान मिला। बता दें, प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस साल परीक्षा में टॉप करने वाले 100 ओवर ऑल टॉपर्स, 100 गर्ल टॉपर्स और एससी-एसटी के 100 टॉपर्स को लैपटॉप देने का फैसला किया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग पहली बार टॉपर्स को लैपटॉप बांटने जा रहा है। सचिव प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार भी परिणाम घोषणा के समय मंच पर रहे।