लखनऊ : मायावती के लखनऊ स्थित नए आशियाने में उनके आमद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां 9 माल एवेन्यू में मायावती के सुरक्षाकर्मियों के लिए सेफ हाउस औऱ केबिन का निर्माण शुरू करवा दिया गया है। बता दें मायावती को 13ए माल एवेन्यू का सरकारी बंगला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें छोड़ना है। 9 मॉल एवेन्यू का बंगला इससे चंद कदमों की ही दूरी पर स्थित है। बताया जाता है कि इस 9 मॉल एवेन्यू के बंगले को मायवाती पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं 13ए मॉल एवेन्यू से मायावती भले ही शिफ्ट जरूर हो रही हों लेकिन उस पर कब्जा अभी भी बसपा का ही माना जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों 13 ए मॉल एवेन्यू के उनके सरकारी बंगले के सामने कांशीराम विश्रामालय स्थल का बोर्ड लगा दिया गया। इसके बाद बसपा ने साफ किया कि बोर्ड तो अभी लगा है, ये जगह सरकारी दस्तावेजों में भी कांशीराम विश्रामालय की जा चुकी है, इस पर अभी तक योगी सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। जानकार मानते हैं कि मायावती ने 13 ए मॉल एवेन्यू को छोड़ने का फैसला तो जरूर किया है, लेकिन इस बंगले के सामने कांशीराम यादगार विश्रामालय स्थल लिखवा कर इस बात की कोशिश जरूर की है कि सरकार इस सरकारी बंगले को ना छेड़े। वैसे खबरें ये भी आ रही हैं कि पीडब्ल्यूडी अपना कैंप कार्यालय मायावती के सरकारी बंगले को बना सकता है। फिलहाल मायावती लखनऊ में 9 माल एवन्यू में शिफ्ट हो रही हैं, जहां तेजी से काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यहां जल्द ही पूर्व सीएम से जुड़ी तमाम चीजों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उधर सरकारी बंगला खाली करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह अव्वल आए हैं, उन्होने तय समय से पहले ही बंगला खाली कर दिया है और गोमतीनगर स्थित अपने निजी आवास पर शिफ्ट हो गए हैं। वहीं कल्याण सिंह भी बंगला खाली कर रहे हैं। एनडी तिवारी बीमार चल रहे हैं, लिहाजा उनकी पत्नी की तरफ से योगी सरकार से 2 साल का समय मांगा गया है। वहीं अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने बंगला खाली करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। मुलायम सिंह यादव ने उम्र का हवाला दिया है, जबकि अखिलेश यादव ने सुरक्षा और बच्चों की पढ़ाई को कारण बताया।