लखनऊ : भारतीय शतरंज के महान खिलाड़ी सैयद नासिर अली का मंगलवार 29 मई को कानपुर में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया। 82 वर्ष के नासिर अली (जन्म 1936, मृत्यु 2018) पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। नासिर अली ने 1967 में राष्ट्रीय चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया था। उन्होंने 1967 से लेकर 1977 तक लगातार भारतीय शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व किया था। नासिर अली 82 साल की आयु में भी लगातार शतरंज प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे थे। वह 2200 से अधिक इंटरनेशनल रेटिंग वाले खिलाड़ियों को हराने वाले एकमात्र एकमात्र बुजुर्ग खिलाडी थे। सीआरपीएफ से फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त नासिर अली अपने पीछे तीन पुत्रियां छोड़ गए है। उनके निधन पर लखनऊ चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा एवं अध्यक्ष सुधीर दुबे समेत सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।