फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी आई बड़ी खबर: भजपा में शामिल होने जा रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष (कैब) सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, फेसबुक पर एक पेज (पश्चिम बंगे बीजेपी चाइ) यानी ‘हम बंगाल में भाजपा को चाहते हैं’ वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गांगुली भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

अभी-अभी: भजपा में शामिल होने जा रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुलीबता दें कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया गया है, उसका कैप्शन बंगाली भाषा में लिखा गया है। हिंदी में इसका अर्थ है, ‘पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हुए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ एजेंडे का साथ दिया है। इसलिए आज का दिन सेलिब्रेशन का है। इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।’

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि गांगुली का नाम किसी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़ा है। ‘प्रिंस ऑफ बंगाल’ गांगुली से बंगाल के लोग काफी प्रभावित होते हैं। बंगाल के सारी सतारुढ़ पार्टियों ने अपने पॉलिटिकल एजेंडे को ध्यान में रखते हुए गांगुली को अपने पार्टी में शामिल करने की काफी जद्दोजहद की है।

खबरों की माने तो साल 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले गांगुली को बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की गई थी। इसके बाद उस समय यह भी चर्चा चली कि गांगुली को पीएम मोदी भारत के खेल मंत्री बनाने की चाहत में हैं।

बहरहाल, गांगुली ने हमेशा से ही राजनीति में जाने की बात को नकारा है। उन्होंने हमेशा अपनेआप को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की है। हालांकि, साल 2014 में बीजेपी की तरफ से मिले उस ऑफर पर बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा, ‘हां, बीजेपी ने मुझे पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था, लेकिन मैनें उसे ठुकरा दिया। मुझे ऑन फील्ड साथी सचिन तेंदुलकर की तरह राज्यसभा की भी पेशकश की गई थी, लेकिन मेरा उत्तर समान था। मेरी जगह क्रिकेट मैदान है न कि पार्लियामेंट।’

Related Articles

Back to top button