5 साल बाद भी मिस्ट्री है इस एक्ट्रेस की मौत, अमिताभ संग किया था हैरान क्र देने वाला काम
एक्ट्रेस जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था. 3 जून 2013 को जिया अपने घर पर फंदे से लटकती पाई गई थीं. सीबीआई ने पहले इसे सुसाइड बताया था, लेकिन बाद में जिया की मां राबिया अमीन ने कहा कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है.
जिया और सूरज पंचोली का अफेयर था, लेकिन उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से जिया डिप्रेस रहने लगी थीं. उनकी सुसाइड की वजह उनका सूरज से खराब रिश्ता ही बताया जाता है, लेकिन राबिया की मानें तो सूरज ने ही उनकी बेटी को मारा है.
राबिया ने पिछले साल 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले में लोकल पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सुसाइड का मामला बना दिया. उन्होंने पीएम मोदी से अपनी बेटी को मौत की फिर से जांच करवाने की गुजारिश की थी.
इस मामले पर सूरज के पापा और एक्टर आदित्य ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पूरे मामले में मेरा बेटा निर्दोष है. कोर्ट ने मेरे बेटे के खिलाफ आरोप तय किए हैं, लेकिन मुझे कोर्ट में उसके ट्रायल शुरू होने से कोई डर नहीं है. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि मैं तो ट्रायल शुरू होने का इंतजार कर रहा था. कोर्ट में मामला शुरू होने से सारी चीजें साफ हो जाएंगी. मेरा बेटा दोषी होगा तो उसे सजा मिलेगी, दोषी नहीं हुआ तो वो सारे आरोपों से बरी हो जाएगा.
उन्होंने कहा था कि हमारे परिवार के साथ इस बुरे समय में इंडस्ट्री के किसी शख्स ने साथ नहीं दिया, लेकिन सलमान खान हमेशा हमारे सपोर्ट में खड़े रहे.
जिया के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा था कि एक बार मेरी मुलाकात उससे हुई थी. वो बहुत अच्छी इंसान थी, लेकिन मुझे उसके जीवन का बैकग्राउंड नहीं पता. मैं नहीं जानता कि उसने क्यों खुद को मारना चाहा. ऐसी टेंडेन्सी उसके अंदर क्यों थी. जहां तक मैं जानता हूं. वो काफी पढ़ी लिखी लड़की थी, लेकिन खुद को मारने की कोशिश उसने अपने बचपन में भी की थी. जिया के केस के बाद हम अपने बेटे के लिए बहुत फिक्रमंद हैं. उसके आस-पास कैसे लोग हैं, इस बात की सूरज के साथ हमें भी चिंता रहती है.
आपको बता दें कि जिया का असली नाम नफीसा था. उनका जन्म तो न्यूयॉर्क में हुआ था, लेकिन वो पली-बढ़ी लंदन में थीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जिया गीता, क़ुरान और बाइबिल जैसे धार्मिक ग्रंथ भी पढ़ती थीं. उन्होंने अमरीका के मशहूर लीस्ट्रॉसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से कोर्स भी किया था.
उन्हें म्यूजिक, गाने और डायरी लिखने का भी शौक था. उन्होंने आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ में काम किया था.