रायबरेली: गांव बसा नहीं, लुटेरे पहले आ गए। एक बंदर को दत्तक पुत्र मानकर करोड़ों की संपत्ति उसके नाम करने की घोषणा कर सुर्खियां बटोरने वाले रायबरेली के दंपती की मुसीबत बढ़ गई है। अब उनके पास सैकड़ों फोन आने शुरू हो चुकें हैं। कोई खुद को वारिस बनाने की पेशकश कर रहा है तो कोई गरीबी का हवाला देकर अपना बनाने की कोशिश कर रहा है। दुखद पहलू यह भी है कि किसी अज्ञात शख्स ने चुनमुन को गोली मारकर हत्या की धमकी दे डाली। इससे दंपती काफी आहत हैं। दंपती अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखाने की तैयारी कर रहा है।साविस्ता बृजेश जल्द ही अपने दत्तक पुत्र के नाम से चुनमुन ट्रस्ट का संचालन करेंगें। ट्रस्ट चलाने का उद्देश्य प्रदेश भर के भूखे बंदरों को भरपेट भोजन देना है।चुनमुन हाउस के मालिक बृजेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी साविस्ता बृजेश ने बताया कि सैकड़ों फोन आ चुके हैं। लोग धमकियां भी दे रहे हैं कि अगर बंदर के नाम संपत्ति की तो उसे गोली मार देंगे।