स्पोर्ट्स

21 साल पहले खेला गया था क्रिकेट के इतिहास का ऐसा मैच जिसमे 6 खिलाड़ी थे भाई-भाई

इन दोनों भाइयों ने वैसे तो कई अंतरराष्ट्रीय मैच साथ-साथ खेले मगर सबसे ज्यादा चर्चित मैच जो रहा वह था 1997 में हरारे में खेला गया टेस्ट मैच. यह टेस्ट मैच इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया.

21 साल पहले खेला गया था क्रिकेट के इतिहास का ऐसा मैच जिसमे 6 खिलाड़ी थे भाई-भाईएक ही टीम में 6 खिलाड़ी भाई-भाई

21 साल पहले न्यूजीलैंड टीम दो मैचों की सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर आई थी. पहला टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में खेला गया था. उस समय जिम्बाब्वे टीम के कप्तान एलिस्टर कैम्पबेल इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश में लगे थे.
कप्तान एलिस्टर ने इस टेस्ट मैच के लिए एक ऐसी टीम का चुनाव किया जो क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गयी. इस प्लेइंग इलेवेन टीम में ब्रॉयन स्ट्रैंग सहित छ प्लेयर भाई-भाई थे. इस प्रकार इस मैच में जो 6 भाई खेले थे. उनके नाम हैं, ब्रॉयन स्ट्रैंग-पॉल स्ट्रैंग, एंडी फ्लॉवर-

ग्रांट फ्लॉवर और गेविन रेनी-जॉन रेनी.
क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी भी 3 भाइयों की जोड़ी को एक साथ टीम में नहीं खिलाया गया था. खेले जा रहे इस मैच का नजारा अपने आप में खास था.

इस मैच में जिंबाब्वे ने पहली पारी में 298 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम की पहली पारी 207 रन पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में जिंबाब्वे ने 311 रन बनाए. मगर न्यूजीलैंड आखिरी दिन तक सिर्फ 304 रन बना पाई थी. जबकि जिंबाब्वे के गेंदबाज भी सिर्फ 8 विकेट निकाल पाने में सफल रहे थे. ऐसे में यह मैच ड्रा घोषित कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button