स्पोर्ट्स
FIFA वर्ल्ड कप में मिस्र के प्रशंसकों को चोटिल सलाह से अभी भी काफी उम्मीदें
मिस्र के प्रशंसकों को अपने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह से काफी उम्मीदें हैं. सलाह विश्व कप से पूर्व टीम के अंतिम ट्रेनिंग सत्र में मैदान पर उतरे, लेकिन उन्होंने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया. इससे उम्मीद लगी है कि वह चोट से उबरकर टीम के लिए टूर्नामेंट में खेल सकेंगे. मिस्र करीब तीन दशक में पहली बार विश्व कप में पहुंची है.
लिवरपूल का यह स्टार स्ट्राइकर कंधे की चोट से उबर रहा है, जो उन्हें चैंपियंस लीग के फाइनल में लगी थी. वह साथियों और समर्थकों से बात करते हुए ग्राउंड पर उतरे, लेकिन उन्होंन रूस रवाना होने से पहले बीती रात टीम के अंतिम अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया.
स्टेडियम में ‘कम सलाह, कम सलाह’ (सलाह आओ, सलाह आओ) के नारे लग रहे थे और हजारों प्रशंसक अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे जो 1990 के बाद विश्व कप में खेल रही है.