अन्तर्राष्ट्रीय
पूरी दुनिया में इस जगह रखा जाता है इतने कम घण्टो तक का रोजा
रमज़ान में ये आसान बात नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां लोगों को तकरीबन 22 घंटे का रोज़ा रखना पड़ रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.
रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और दुनियाभर के मुसलमान रोज़ा रख रहे हैं. इस दौरान पूरा दिन बिना कुछ खाए-पीये उन्हें गुज़ारना पड़ रहा है.
यूरोपीय देश आइसलैंड में इन दिनों आधी रात को सूरज ढलता है और महज दो घंटे बाद सूरज वापस निकाल आता है. यहां कुल मिलाकर 22 घंटे का दिन रह रहा है.
यही वजह है कि इस साल आइसलैंड में रहने वाले मुसलमानों को करीब 21 घंटे 51 मिनट तक रोज़ा रखना पड़ रहा है. रमजान की आखिरी रात यानी 14 जून को यहां सूरज 11.57 मिनट पर डूबेगा.