पचौरी का आईपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा
नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट ‘टेरी’ के महानिदेशक आरके पचौरी ने मंगलवार को यूएन में जलवायु से जुड़े वैज्ञानिक पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पचौरी की एक सहायक ने उन पर अपना यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला किया है। जलवायु परिवर्तन पर यूएन के अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के सुबह शुरू हुए तीन दिवसीय 41वें सत्र में पचौरी ने इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस सत्र में पचौरी ने हिस्सा भी नहीं लिया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पचौरी को 26 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है। इस मुद्दे पर आईपीसीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल के ब्यूरो ने अपनी प्रक्रिया के अनुरूप उपाध्यक्ष इस्माइल इल गिजौली को संगठन का कार्यवाहक प्रमुख बनाने का फैसला लिया है।