मां-बाप की मौत के 4 साल बाद बाद जन्मा बच्चा
चाइना में हाल ही में पैदा हुए एक बच्चे के जन्म की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि उसकी कहानी ही इतनी अजीब है दरअसल 20 मार्च, 2013 में एक रोड एक्सीडेंट में माता-पिता Shen Jie और Liu Xi की मौत हो गई थी इस हादसे के 4 साल बाद उनके बच्चे ने इस दुनिया में जन्म लिया है बता दें कि इस बच्चे को एक सरोगेट मदर ने जन्म दिया है।
जिस समय Shen Jie और Liu Xi की मौत हुई थी उस वक्त वो दोनों संतान प्राप्ति के लिए अपना इलाज करा रहे थे इलाज के दौरान उन दोनों का निषेचित भ्रूण यानि फर्टिलाइज्ड एंब्रियो तैयार किया गया था और वो ईस्ट चाइना के नानजिंग शहर के एक अस्पताल में सुरक्षित रखा था इससे पहले की यह भ्रूण इंप्लांट किया जाता, उसके 5 दिन पहले ही कार एक्सीडेंट में इस कपल की मौत हो गई ऐसे में उन दोनों को फर्टिलाइज्ड एंब्रियो लैब में ही रखा रहा।
चीन के सरकारी अखबार बीजिंग न्यूज के हवाले से बताया गया है कि बच्चे को चीन से सटे देश लाओस की एक सरोगेट महिला ने नौ दिसंबर 2017 को जन्म दिया था इस बच्चे का नाम ‘Tiantian या ‘Sweet’ रखा गया है इस बच्चे के पेरेंटल ग्रांडफादर Hu Xingxian ने अखबार को बताया कि यह बच्चा हमेशा हंसता रहता है उनका कहना है कि बच्चा अपने पिता की तरह दिखता है लेकिन उसकी आंखें मेरी बेटी जैसी हैं।