पढ़ाई पूरी होने के बाद बच्चों को अपने करियर की चिंता सबसे ज्यादा सताती है। ऐसे में अलग-अलग क्षेत्र से पढ़ाई करने वाले कुछ छात्र प्रीप्लान के तहत अच्छी जॉब पर सेटल हो जाते हैं तो कुछ एक नौकरी के लिए दिनभर संघर्ष करते रहते हैं। ऐसे में ये बात बॉलीवुड स्टार्स पर भी लागू होती है। क्योंकि बॉलीवुड मे 10 ऐसे सिलेब्स से हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आना ही नहीं चाहिए था…
उदय चोपड़ा
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्टर उदय चोपड़ा की। सुपरहिट फिल्मों के बादशाह रहे डायरेक्टर यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन इसके अलावा उनके हिस्से में कोई और हिट फिल्म नहीं जुड़ी।
ईशा देओल
बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले 16 सालों में ईशा की एक भी हिट फिल्म देखने को नहीं मिली। ऐसे में इस साल उनकी फिल्म ‘केकवॉक’ भी आ रही है।
जैकी भागनानी
फिल्म प्रोड्यूसर वासु भागनानी के बेटे जैकी भागनानी भी फिल्मों में बेवजह अपना टाइम खफा रहे हैं। क्योंकि साल 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ से उन्होंने बॉलीवुड में दस्तक दी थी। लेकिन अभी तक उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। खबर है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वास्ता’ में एक बार फिर नजर आने वाले हैं।
अध्ययन सुमन
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी बॉलीवुड में बड़े फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘हाल ए दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बहुत जल्द ही वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए।
रिया सेन
एक्ट्रेस रिया सेन बॉलीवुड की बहुत कम फिल्मों में नजर आई हैं। उन्हें अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘कयामत’ में देखा गया था। विरासत से एक्टिंग करियर मिलने के बाद भी वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में असफल साबित हुईं। बता दें कि रिया की मां मून मून सेन और बहन रायमा सेन भी अभिनेत्री हैं।
आर्या बब्बर
एक्टर राज बब्बर के बेटे आर्या बब्बर को पहली बार साल 2002 में फिल्म ‘अबके बरस’ में देखा गया था। लेकिन इन 16 सालों में उनके खाते में एक भी हिट फिल्म नहीं गिरी। कुछ ही फिल्मों में लीड रोल करने बाद वह साइड रोल में नजर आने लगे।
हर्मन बवेजा
साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले एक्टर हर्मन बवेजा बॉलीवुड में कब आए और कब चल गए किसी को पता ही नहीं चला। उन्होंने अपने छह साल के फिल्मी करियर में सिर्फ 5 फिल्मों में ही काम किया और पांचों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुईं।
अमीषा पटेल
बता दें कि अमीषा पटेल का बॉलीवुड में करियर बेहद शानदार रहा और उन्हें ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर जमीन पर आ गिरा। शायद ही आपको पता हो कि अमीषा इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। अगर वह एक्टिंग की जगह अपने अकेडमी प्रोफेशन को चुनतीं तो बेहतर होता।
सुहैल खान
अब बात करेंगे बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ सलमान खान के छोटे भाई सुहैल खान की। सुहैल ने साल 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन आज भी इन 16 साल के फिल्मी करियर में उनके पाले में एक भी हिट फिल्म नहीं है।