वीडियो

लड़की तो गई थी खाना देने, लेकिन शेर के मन मे तो कुछ और ही था…कमजोर दिल वाले ना देखें VIDEO

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आते रहता है यही नहीं इन वीडियो में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो यकीनन काफी भयानक व दिल दहला देने वाले होते हैं।

आज भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जो वाकइ में बेहद दर्दनाक था। जी हां आपको बता दें कि आज जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देखेंगे कि एक लड़की बाघ को खाना देने गई थी, लेकिन बाघ ने कुछ ऐसा किया जिसे देखर हर कोई दंग रह गया।

बता दें कि ये घटना रूस के किसी चिडि़याघर का है जहां एक एक लड़की बाघ को खाना देने गई थी लेकिन वहां उस लड़की के साथ ऐसा हादसा हो जाता है जो यकीनन बेहद ही भयावह रहता है। बता दें कि ये घटना रूस की राजधानी मॉस्को में हुआ यहां एक चिडि़याघर के एक बाघ ने वहां के कर्मचारी पर हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि यह लड़की वहां की कर्मचारी थी जिसके वजह से वो बाघ को खाना देने गई थीं लेकिन खाना देकर वो जैसे वापस लौट रही थी उसी समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे वो वहीं पर गिर पड़ी। बाघ के हमला करने से उस लड़की को चोट आ गई थी और उसकी हालत गंभीर हो गई थी उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमला करने के बाद बाघ ने उस महिला को घसीटकर अपने बाड़े में ले गया।

ऐसा ही एक बार और हुआ था जब कलिंनिग्राड जू में रहने वाले टाइफून नाम के टाइगर ने महिला जू-कीपर लड़की पर अचानक ही हमला बोल दिया। वह महिला कर्मचारी बाघ को खाना देकर दूसरे बाड़े की तरफ बड़ रही थी। लेकिन बाघ पीछे से आया और उसे घसीटकर बाड़े में ले आया।

इस हादसे के दौरान जू का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। लेकिन, लूत्सिया की आवाज सुनकर जू घूमने आए लोगों ने ऊपर से पत्थर, कुर्सियां जैसी चीजें भी बाघ पर फेंककर मारी। जिसके बाद बाघ ने लड़की को छोड़ दिया और लोगों की तरफ देखने लगा।

Siberian tiger attacks zookeeper in Russia

जिसके बाद वो इस मौके का फायदा उठाकर उस बाड़े से भाग निकली और बाहर आते ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उस लड़की को उठाकर अस्पताल ले गए।

इस घटना को देख रही एलिना ने बताया कि यह बहुत भयानक मंजर था, हमें तो यह उम्मीद भी नहीं थी कि लड़की जिंदा बच सकेगी। लेकिन, ईश्वर का शुक्र है कि उसकी जान बच गई। लड़की ने बताया कि बाघ ने उसपर खतरनाक तरीके से हमला किया था, जिससे उसका चेहरा, गला और दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

Related Articles

Back to top button