नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी प्रतिष्ठानों और मंत्रालयों में दो साल नई नियुक्तियों पर रोक लगाए जाने जैसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया। वह कोई असंवेदनशील सरकार ही होगी जो ऐसा आदेश देगी। हमारी सरकार चाहती है कि हर हाथ को रोजगार मिले। उन्होंने बताया अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले और अधिक संख्या में रोजगार सृजित हों, इस बारे में नीतियां बनाई जा रही हैं। यह हस्तक्षेप उन्होंने इस सवाल पर किया कि क्या सरकारी प्रतिष्ठानों और मंत्रालयों में दो साल नई नियुक्तियों पर रोक लगाए जाने जैसा कोई आदेश जारी किया गया है। इससे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में रोजगार सृजन लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं जिनमें अर्थव्यवस्था के निजी क्षेत्र को बढ़ावा देना, पर्याप्त निवेश वाली विभिन्न परियोजनाओं का तेजी से अनुसरण करना और रोजगार के संबंध में विभिन्न मंत्रालयों द्वारा संचालित योजनाओं पर सार्वजनिक व्यय बढ़ाना शामिल है।