स्पोर्ट्स

रवि शास्त्री के निर्देश पर होटल में मीडिया का प्रतिबंध

Ravi-shastriऑकलैंड : विश्वकप सह मेजबान देश न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के एक होटल में मीडिया के घुसने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। हेरिटेज होटल के सुरक्षा प्रबंधक स्टु मैसन ने इस बात की जानकारी देते हुये गुरुवार को कहा कि यह प्रतिबंध भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री और मीडिया मैनेजर डॉ आर एन बाबा के कहने पर लगाया गया है। मैसन ने बताया कि मीडियाकर्मी कॉफी पीने या खाना खाने के लिये भी होटल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा होटल के बाहर से भी किसी तरह की मीडियाग्राफी नहीं की जा सकती। मैसन ने कहा, होटल में घुसने पर मीडियाकर्मियों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। यह फैसला रवि शास्त्री और डॉ. बाबा के निर्देश पर लिया गया है।’’ इससे पहले एक पत्रकार ने बताया कि उसे होटल में घुसने नहीं दिया गया और चेतावनी दी कि यदि वह दोबारा घुसने की कोशिश करेगा तो उसे नोटिस दिया जायेगा। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ हाल ही में हुये पत्रकार विवाद के बाद यह फैसला लिया गया है। विराट ने एक अखबार के पत्रकार के साथ कथित तौर पर गाली गलौच की थी।

Related Articles

Back to top button