मनोरंजन

दोस्ती और प्यार से जुड़ी इमोशनल रोमांटिक फिल्म है ‘पीहू’

मुम्बई : आखिर कब तक टीवी शोज़ को वक्त दिया जाए। कुछ अलग हटकर करना भी जरूरी है। जी हां, अभिनेत्री सनाया ईरानी की यह ख्वाहिश थी कि एक रोमांटिक फिल्म में काम करने का अवसर मिले। टीवी शोज़ ‘मिले जब हम तुम’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ को काफी समय दिया और लोकप्रियता भी हासिल की, लेकिन पायदान चढ़ना जरूरी है इसलिए रोमांटिक ​फिल्म में काम करने का मौका मिला, तो तुरंत हां कह दी। भले ही यह शॉर्ट ​फिल्म है लेकिन इसमें रोमानी एंगल को खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। चिलसाग मॉशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘पीहू’ की स्टोरी इमोशनल है। 14 सफल नाटकों की कहानी और 4 स्क्रीनप्ले लिख चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक एवं निर्देशक सचिन गुप्ता की फिल्म पीहू (सनाया ईरानी) और दानिश (सुमित कौल) के बचपन की दोस्ती गहरे प्यार में बदलने की भावपूर्ण कहानी है। फिल्म में एक बेहद ही ईमोशनल और रोमांटिक गाना भी है। फिल्म के निर्माता सुषमा गुप्ता, रुचिका गुप्ता और रश्मि बंसल हैं। शिवांग माथुर ने फिल्म का संगीत निर्देशन किया है और गीतकार हैं रचना सायरा अपूर्वा।

Related Articles

Back to top button