नहीं थम रहा ‘लव जिहाद’ का मुद्दा, संघ ने चलाया नया कैंपेन!
कोलकाता: उत्तर और पश्चिम भारत में ‘घर वापसी’ कैंपेन से विरोधियों के निशाने पर आने के बाद बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का विश्वास दिलाया कि धर्म को लेकर लोगों को व्यक्तिगत आजादी है जिसे कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। लेकिन इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अब एक नए धर्मांतरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बंगाल के कई जिलों, जहां हाल के कुछ चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहां विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, हिंदू सहमति संगठन, भारत सेवाश्रम संघ ने ‘बहू लाओ, बेटी बचाओ’ कैंपेन चलाया है, जिसे ‘लव जिहाद’ का जवाब बताया जा रहा है। इसके अनुसार हिंदू-मुस्लिम दंपती पर दबाव बनाने के बदले संगठन ऐसे जोड़ों की मदद करेगा और बदले में दुल्हन मुस्लिम महिला को शुद्धिकरण के जरिए हिंदू धर्म अपनाना होगा। विश्व हिंदू परिषद के नेता बादल दास इस इलाके में संगठन के कैंपेन के इन-चार्ज हैं। कहा जा रहा है कि साल भर के भीतर 500 मुस्लिम व ईसाई महिलाएं शादी के बाद हिंदू बनी हैं। सभी महिलाओं को हिंदू का नाम दिया गया है अपनी सुरक्षा के लिए उनके परिवारों को बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह दी गई है।