अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

आतंकवाद रोधी विशेष बल गठित करेगा पाकिस्तान

nsइस्लामाबाद  (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि देश के पंजाब प्रांत में जल्द ही आतंकवाद रोधी विशेष बल (एससीटीएफ) गठित किया जाएगा। समाचार एजेंसी  एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक  शरीफ ने शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में आतंकवाद रोधी विशेष बल पर एक प्रस्तुति दी गई। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ  पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) खान बेग और कानून प्रवर्तक से संबंधित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि नए बल का गठन तत्काल हो और इसका एक नया कमान हो। यह बल पेशेवर  दक्ष और आर्थिक रूप से समृद्ध हो। उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी बल का ढांचा पुलिस के ढांचे से अलग होगा। उन्होंने कहा  ‘‘कानून प्रवर्तक  एंजेसियों को जघन्य अपराधों के प्रति सख्त होने की जरूरत है।’’ शरीफ ने कहा  ‘‘संविधान के अंतर्गत हमारे पास ऐसे कानून हैं  जिनसे हम राज्य के दुश्मनों से निपट सकें। हमारा कानून हमारे संस्थापकों के सिद्धांतों पर आधारित है।’’ उन्होंने आगे कहा  ‘‘आतंकवादियों और हत्यारों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।’’

Related Articles

Back to top button