क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग बढ़ी
नई दिल्ली । क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग कई सालों से उठती रही है। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसीस) के अनुसार दुनिया भर में क्रिकेट को चाहने वालों की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिये। रिपोर्ट के मुताबिक आज भी सबसे ज्यादा लोग टेस्ट क्रिकेट देखना ही पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रशंसकों की औसत आयु (16 से 69 की उम्र वर्ग में) 34 साल है जिसमें से 61 प्रतिशत पुरुष और केवल 39 फीसदी महिलाएं हैं। आईसीसी ने यह शोध यह समझने के लिये कराया है कि क्रिकेट का विकास किस तरह हो रहा है जिससे उस विकास के लिये आगे की रणनीति पर काम करने में मदद मिलेगी।
आईसीसी इसके मुताबिक 70 प्रतिशत के करीब प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी लेते हैं और इसमें सबसे ज्यादा रूचि इंग्लैंड एवं वेल्स के प्रशंसकों की है और 86 प्रतिशत इस लंबे प्रारूप के मुरीद हैं। वहीं वनडे क्रिकेट को पसंद करने वालों की तादाद दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 91 फीसदी है जबकि पाकिस्तान में 98 प्रतिशत लोग टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। वैश्विक स्तर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रारूप है जिस 92 प्रतिशत प्रशंसक पसंद करते हैं जबकि इसके बाद वनडे का नंबर आता है जिसमें 88 फीसदी लोगों की रूचि है। करीब 87 फीसदी लोग चाहते हैं कि टी-20 फॉर्मेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए। आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंटों की लोकप्रियता के मामले में 95 प्रतिशत प्रशंसक ‘दिलचस्पी या बेहद दिलचस्पी रखते हैं तथा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और आईसीसी विश्व टी-20 सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं।