फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मांझी ने दिए भाजपा के साथ जाने के संकेत

Jeetan Ram Manjhiनई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए राजग के साथ आने के संकेत दिए है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे चुनाव पूर्व किसी दल से गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन चुनाव बाद के सारे विकल्प खुले हुए हैं। मांझी 20 अप्रैल को पटना में रैली कर अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। इस बीच रालोसद के सांसद अरुण कुमार ने मांझी से मुलाकात की है। मांझी ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता व विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता का लालची करार देते हुए कहा कि जनादेश नीतीश कुमार को नहीं, बल्कि राजग को मिला था। उन्होंने कहा कि वे 20 अप्रैल को पटना में रैली कर नई पार्टी की घोषणा करेंगे। चुनाव पूर्व व बाद की राजनीति पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी किसी दल से बात नहीं चल रही है।
दिल्ली आए मांझी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगर विश्वास मत परीक्षण के आठ दिन पहले समर्थन देने की घोषणा कर दी होती तो वे उनकी सरकार बच जाती। भाजपा के अधिकांश बड़े नेता इन दिनों दिल्ली में नहीं है। वैसे भी भाजपा नेताओं को मांझी पर ज्यादा भरोसा नहीं है कि वे किस करवट बैठेंगे। इस बीच रालोसद के सांसद अरुण कुमार ने मांझी से मुलाकात कर उनको टटोला है। सूत्रों के अनुसार रालोसद मांझी को अपने साथ जोड़ना चाहती है। उसने मांझी से कहा है कि वे रालोसद में आकर राजग से जुडम् सकते हैं। हालांकि मांझी इस समय अपनी पार्टी बनाने के पक्ष में हैं, जिसे वे राजग के साथ जोड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button