फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

केरल में पथराव की छिटपुट घटनाएं, चालक घायल

kerala voilenceतिरुवनंतपुरम : विधानसभा में कल हुई हिंसा के विरोध में एलडीएफ की ओर से आज आहूत हड़ताल के दौरान केरल के कुछ हिस्सों में राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाओं की खबर मिली है। पुलिस ने बताया कि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में पथराव की घटनाओं की खबर के बाद केएसआरटीसी की बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। पथराव की घटना में केएसआरटीसी की बस के एक चालक को आंख पर चोट लगने के बाद बस सेवा रोक दी गई है। राज्य की राजधानी में थंपनूर स्थित व्यस्त केंद्रीय बस डिपो आज सुबह सुनसान दिखा। राजधानी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पुलिस द्वारा अस्पतालों तक ले जाया गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि कोच्चि में निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं। कोझीकोड में हालांकि ऑटोरिक्शा चल रहे हैं, लेकिन वे अत्यधिक किराया वसूल रहे हैं। कल विधानसभा में अफरातफरी के दौरान अध्यक्ष का आसन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तथा वाच एंड वार्ड स्टाफ के साथ भी हाथापाई हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह सब बार रिश्वत मुददे पर आरोपों का सामना कर रहे केरल के वित्त मंत्री केएम मणि द्वारा 13वां बजट पेश किए जाने के समय हुआ। विपक्षी सदस्य दागी मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने का विरोध कर रहे थे। कोझीकोड से मिली खबरों के अनुसार चेवयूर में एक ट्रक पर और छात्रों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस पर भी पथराव किया गया।

Related Articles

Back to top button