इबोला मुक्त घोषित होने से महज एक महीने दूर लाइबेरिया
मोनरोविया : इबोला से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में से एक लाइबेरिया में 13 अप्रैल तक कोई नया मामला सामने नहीं आने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे इबोला मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, लाइबेरिया के सहायक स्वास्थ्य मंत्री (निवारक सेवाएं) और लाइबेरिया में इबोला इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम के प्रमुख टोलबर्ट निंसवाह ने बताया कि लाइबेरिया में इबोला से सर्वाधिक प्रभावित मोंट्सेराडो काउंटी में पिछले 18 दिनों से इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि देश के अन्य हिस्सों से पिछले 21 दिनों में इबोला का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। संयुक्त राष्ट्र इबोला आपात प्रतिक्रिया (यूएनएमईईआर) की सार्वजनिक सूचना अधिकारी लीसा व्हाइट ने लोगों से सचेत रहने का आग्रह करते हुए कहा, ”लाइबेरिया की सीमाएं उन देशों के लिए खुली हैं, जो अब भी इबोला से जूझ रहे हैं।” डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, गिनी में इबोला से 10,004 लोगों की मौत हो चुकी है और 24,350 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को घोषणा की थी कि पश्विम अफ्रीका को इबोलामुक्त करने के लिए डब्ल्यूएचओ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) साथ मिलकर काम करेंगे।