नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम पिछले हफ्ते अचानक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर पहुंची। वहां जाकर पुलिस ने कांग्रेस के सदस्यों से ऐसे सवाल पूछे, जिससे हर कोई हैरान रह गया। पुलिसकर्मियों ने पूछा कि राहुल की आंखों का रंग कैसा है, बालों का रंग कैसा है, वगैरह-वगैरह। दिल्ली पुलिस के अचानक दस्तक और सवालों से कांग्रेस कार्यकर्ता सकते में हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों दिल्ली पुलिस राहुल के बारे में इतनी पूछताछ कर रही थी? राहुल के हुलिए को लेकर पुलिस की जिज्ञासा से कांग्रेस खफा है। जब पुलिसकर्मियों से पूछा गया कि उन्हें इस तरह की जानकारी क्यों चाहिए, तो कोई जवाब नहीं दिया गया। सूत्रों का कहना है कि राहुल के ऑफिस के मैनेजर्स ने पुलिसकर्मी की तस्वीर भी ली है। कांग्रेस के सदस्यों में इस पूछताछ पर काफी नाराजगी है। वह पुलिस की इस पूछताछ की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य ने इस मसले पर कहा, राहुल गांधी एक सांसद हैं, उनके बारे में जानकारी इंटरनेट और संसद में मौजूद है। पार्टी कार्यकर्ता पुलिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस पूछताछ पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।