नई दिल्ली : शिवभक्ति में लीन होकर रूस का एक नागरिक अपना देश छोड़ भारत में जीवन बिता रहा है। भगवान शिव के लिए उनके मन में ऐसी श्रद्धा है कि वो रूस वापस नहीं जाना चाहते और भारत में ही रहकर अपना जीवन शिव के नाम कर देना चाहते हैं। ऐंड्रे ग्लागलोव नाम के इस रूसी नागरिक को मंदिरों के आसपास देखा जा सकता है। कुछ दिनों पहले भारत में टूरिस्ट वीज़ा पर आए ऐंड्रे, शिवभक्ति में ही अपना पूरा समय बिताते हैं। बदन पर शिव और पार्वती के प्रिंट वाली टीशर्ट और हाथों में रुद्राक्ष पहने ऐंड्रे को आने-जाने वाले एक बार रुककर ज़रूर देखते हैं। लोगों से बेपरवाह ऐंड्रे मंजीरा बजाते रहते हैं और लोग उन्हें जो कुछ भी दान देते हैं, उसे एक खास बक्से में रख लेते हैं। पिछले कई दिनों से ऐंड्रे, ओडिशा के पुरी में हैं और उससे पहले उन्होंने वृंदावन के मंदिरों के भी चक्कर लगाए थे। ऐंड्रे को जगन्नाथ मंदिर के सामने, उनके बक्से और मंजीरा के साथ देखा जा सकता है। फिलहाल वह एक रैन बसेरे में रह रहे हैं।