अजब-गजबअद्धयात्मजीवनशैली

भक्तों के साथ भालू भी लेने आते हैं माता का प्रसाद, लगती है भारी भीड़


छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चंडी देवी का मंदिर हर रोज होने वाले एक घटना के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में केवल इंसान ही पूजा नहीं करते हैं बल्कि हर रोज भालुओं का भी पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए पहुंचता है। मंदिर में हर रोज सैकड़ों भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं लेकिन जब वह यह नजारा देखते हैं तो उनकी सांसें धम जाती हैं। छत्तीसगढ़ का यह चंडी मंदिर महासमुंद जिले के घूंचापाली गांव में स्थित है। भालुओं की भक्ति देखकर यहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं। पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर का इतिहास तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना है। यहां चंडी देवी की प्रतिमा प्राकृतिक है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भालुओं को देखने के लिए कई बार घंटों इंतज़ार करते हैं।

Related Articles

Back to top button