व्यापार
मर्सीडीज पेश करेगी 15 नये वाहन
मुंबई : लग्जरी वाहन बनाने वाली मर्सीडीज बेंज की इस साल भारत में 15 नए वाहन पेश करने तथा 15 और डीलरशिप देने की योजना है। उल्लेखनीय है कि इस खंड में मर्सीडीज बेंज ने 2014 में 13 फीसदी वृद्धि के साथ 10,201 वाहन बेचे जबकि उसकी निकट प्रतिस्पर्धी ऑडी ने 10,851 वाहन बेचे। कंपनी अपनी नई पहलों से इस अंतर को पाटकर एक बार फिर एक नंबर पर आना चाहती है। कंपनी ने इस साल अब तक तीन माडल पेश किए हैं जबकि एक नई डीलरशिप जमशेदपुर में खोली है। कंपनी ने पिछले साल 14 नये माडल पेश किए थे तथा 14 नई डीलरशिप शुरू की थी। कंपनी ने एक नई पहल लग्ज ड्राइव भी शुरू की है।