फसल बर्बादी पर जागी सरकार, तत्काल मुआवजे का एलान
लखनऊ: शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित समय पर शुरू हुई। इसके कुछ देर बाद ही बसपा ने ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने का मुद्दा उठाया। किसानों के लिए विपक्ष ने मुआवजे की मांग करते हुए खूब हंगामा किया। बसपाइयों ने सदन में पोस्टर और बैनर लहराए। ऐसे में हंगामे और नारेबाजी के चलते विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। वहीं, सीएम ने फसल बर्बादी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने फिल्ड पर जाकर नुकसान का आंकलन करने को कहा हैं, ताकि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जा सके। बताते चलें कि बेमौसम हो रही बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों पर हुआ है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और ओलावृष्टि से काफी फसल खराब हुई है। इसके चलते किसानों को गहरा सदमा पहुंचा है ब्रज मंडल में बारिश से हुई फसल बर्बादी के बाद तीन किसानों ने सदमे की वजह से दम तोड़ दिया। वहीं रविवार की रात फिरोजाबाद में काफी बड़े आकार के ओले गिरे। रुनकता और खंडौली में खेतो में बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं, सोमवार को किसान भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ डीएम से मिलकर यूपी सरकार से मदद की गुहार लगाएंगे। वहीं कांग्रेस भी किसानों के दर्द को भुनाने में लग गई है। उन्होंने तय किया है कि वह किसानों के साथ कमिश्नर कार्यालय का घेराव करें