जासूसी कांड पर संसद में कांग्रेस का वॉकआउट
नई दिल्लीः राहुल गांधी की कथित जासूसी के मुद्दे पर संसद में तूफान मचा हुआ है। इसे लकर हंगामा जारी है। उधर, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी एस बस्सी ने संसद पहुंचकर गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों और गृह राज्यमंत्री को इस बारे में पूरी जानकारी दी है। खासतौर पर राज्यसभा में इसे लेकर कांग्रेस आक्रामक रही। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि प्रोफार्मा भरवाए जाने का क्या मकसद है। जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि किसी की जासूसी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि 1987 से ही सुरक्षा जांच कराई जाती है। 1999 से प्रोफार्मा भरवाया जा रहा है। लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और सोनिया गांधी जैसे नेताओं की भी जानकारी ली गई है। पूर्व प्रधानमंत्रियों भी प्रोफार्मा भरा था। जेटली ने कहा कि सुरक्ष के मामले पर राजनीति ना हो। इसे लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। जवाब में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।