दक्षिणी सूडान में सेना ने 130 विद्रोहियों को मार गिराया
खार्तुम : दक्षिणी सूडान में सेना ने 130 विद्रोहियों को मार गिराया। सेना ने यह कार्रवाई पिछले दो दिनों में की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी सूडान के अपर नील राज्य में सेना ने झड़प के दौरान पिछले दो दिनों में 130 विद्रोहियों को मार गिराया। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार और विद्रोहियों के बीच शांति वार्ता भंग होने के बाद से यह अब तक के सबसे बड़े हिंसक झड़पों में से एक माना जा रहा है। दक्षिणी सूडान की सेना के प्रवक्ता फिलिप ऑगर ने बताया कि विद्रोही पूर्व उप राष्ट्रपति रीक माचर के विश्वासपात्र थे। फिलिप के अनुसार, ”रीक माचर से संबद्ध विद्रोही ताकतों ने अपर नील राज्य में रेंक कस्बे के पास सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की चौकियों पर हमला किया, जहां हमारे बलों ने उनका सामना किया। दो दिनों की लड़ाई के बाद हमने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।” प्रवक्ता ने बताया कि इस संघर्ष के दौरान कुल 14 सैनिकों की जान गई है, जबकि 17 अन्य जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि सेना के जवान अब भी इलाके में गश्त कर रहे हैं और उन विद्रोही ताकतों की खोज में जुटे हैं, जो सुदूर इलाकों में भाग गए हैं। जिन इलाकों में ये विद्रोही भागे हैं, वहां तेल के महत्वपूर्ण कुएं हैं।