अयाज कहते हैं कि- अपने शहर और देश को साफ बनाने के लिए मैं ये सब कर रहा हूं, ताकि जिम्मेदार लोग ये देखें और शर्मिंदा हों। दरअसल पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होना है। इसमें 20 से 25 सीटों पर आम आदमी पाकिस्तान पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। ये पार्टी 2014 से ही पाकिस्तान में अस्तित्व में आई है।
अयाज मेमन सफाई को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए गंदगी में रहकर प्रचार कर रहे हैं ।पार्टी का नाम: आम आदमी पाकिस्तान, चुनावी मुद्दा: साफ-सुथरा पाकिस्तान और चुनाव चिन्ह नल की टोटी है।