गोरखपुर: यूपी के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राम नाइक मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर पहुंचे। एनसीसी कैडेट्स से सलामी लेने के बाद वह एमएमएमयूटी सभा कोर्ट की पहली बैठक में शामिल हुए। सुरक्षा के लिहाज से यहां सिर्फ चुनिन्दा लोगों के ही जाने की इजाजत दी गई है। विवि के रूप में अस्तित्व में आने के बाद विवि की यह पहली सभा बैठक है। इसमें बीते एक साल तीन महीने के दौरान हुए विभिन्न फैसलों को राज्यपाल के समक्ष रखा जाएगा। विवि के कुलपति यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रमुख निर्णयों से कुलाधिपति को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही अगले पांच सालों की योजनाओं, संकायों, विभागों, शिक्षकों और स्टूडेंट्स की संख्या के विस्तार के बारे भी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद राज्यपाल बशारतपुर स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।