फीचर्डव्यापार

जियो लगायेगा गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस, टेलीविजन से बात करने की सुविधा


नई दिल्ली : रिलायंस जियो एक बार फिर बड़ी सौगातें लेकर आया है। कंपनी की सालाना आम सभा में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। जियो मोबाइल-2 लांच किया गया, जिससें अब व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब भी चलेंगे। दूसरा बड़ा ऐलान ब्रॉडबैंड सेवा का रहा। जियो की गीगाफाइबर एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सेवा देश के 1,100 शहरों में शुरू की जाएगी।

मुंबई में काफी पहले इसी टेस्टिंग हो चुकी है। इसमें एफटीटीएच नेटवर्क के जरिए हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ एक सेट टॉप बॉक्स भी दिया जाएगा, जिससे टीवी भी चलेगा। इतना ही नहीं, इससे टीवी में वॉइस कमांड फीचर भी जुड़ जाएगा, यानी टीवी से कॉलिंग भी कर पाएंगे। इससे घरेलू उपकरण भी चलेंगे। घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे। यह डिवाइस वर्चुअल असिस्टेंस का काम भी करेगा। इस डिवाइस के जरिए घर के 100 से ज्यादा उपकरण कंट्रोल किए जाए सकेंगे। यहां तक कि घर में लगे बिजली से स्विच भी स्मार्टफोन के माध्यम से कंट्रोल किए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button