नौ कोयला ब्लाकों के लिए दोबारा हो सकती है नीलामी
नई दिल्ली : सरकार कोयला ब्लाक नीलामी में से नौ ब्लाकों की बोलियों की फिर से जांच करा रही है। इनमें वे ब्लाक भी हैं जिनमें जिंदल स्टील एंड पावर तथा बाल्को शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरे हैं। सरकार ने संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो इन ब्लाकों की दोबारा नीलामी भी कराई जा सकती है। इनकी बोली प्रक्रिया में कंपनियों के बीच कुछ साठगांठ की अटकलों के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने मंगलवार को कहा कि दोबारा जांच के बाद इन ब्लाकों के लिए कई विकल्प हो सकते हैं। इन ब्लाकों की दोबारा नीलामी की जा सकती है, इसका आवंटन राज्य को किया जा सकता या फिर उसे कोल इंडिया को दिया जा सकता है। स्वरूप ने कहा कि सरकारी कंपनियों को 43 कोयला ब्लाकों का आवंटन इस सप्ताह के अंत तक किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि दोबारा जांच की क्यों जरूरत पड़ी तो स्वरूप ने कहा कि हमने पाया कि उसी ग्रुप में उसी श्रेणी के ब्लाक के लिए मिले मूल्य के अनुरूप अन्य ब्लाक के लिए उतनी राशि प्राप्त नहीं हुई। यह पहली चीज सामने आई है और जिसकी जांच की जरूरत है। अब तक दो चरणों में 33 कोयला ब्लाकों की नीलामी हुई। पहले चरण में जहां 19 ब्लाक की नीलामी हुई वहीं दूसरे चरण में 14 ब्लाक की नीलामी हुई।