टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
फीफा विश्व कप : हैरी, रोमेलु गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन गोल्डन ने इस बार फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर छह गोल दागे हैं और ऐसे में वह गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर चार गोल दागने वाले बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु हैं। लुकाकु की टीम बेल्जियम भी अंतिम-8 में जगह बना चुकी है और वह भी गोल्डन बूट की रेस में शामिल इंग्लैंड के केन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी चार गोल हैं पर उनकी टीम रेस से बाहर हो गयी है ऐसे में उनकी दावेदारी भी कमजो पड़ गयी है। वहीं मेजबान रूस के दो खिलाड़ियों अर्टेम ज्यूबा और डेनिस चेरिशेव ने इस विश्व कप में तीन-तीन गोल किये हैं और वे भी रेस में बरकरार हैं। रुस पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
इसके अलावा फ्रांस के कीलियन म्बाप्पे भी इस रेस में केन को अच्छी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने चार मैचों में तीन गोल किए हैं और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार भी विश्व कप की शुरुआत में गोल्डन बूट के दावेदार माने जा रहे थे, पर वह अभी तक चार मैचों में दो गोल ही कर पाए हैं इसलिए रेस में पिछड़ गये हैं। वहीं पिछले विश्व कप में गोल्डन बूट का अवार्ड जीतने वाले कोलंबिया के जेम्स रोड्रीगेज इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं कर पाये।