बेल्जियम ने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को विश्व कप फुटबॉल से किया बाहर
कजान। बेल्जियम ने फीफा विश्व के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पांच बार के चैंपियन ब्राजील को तगड़ा झटका देते हुए 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। पूरे मुकाबले में बेल्लियम ने ब्राजील को खुलकर खेलने नहीं दिया। आलम तो यह रहा कि बेल्जियम ने हाफ टाइम तक पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील को हैरान करते हुए हुए 2-0 की मजबूत बढ़त बना डाली थी। बेल्जियम ने मैच के पहले हाफ के 13वें मिनट गोलकर ब्राजील को चौंका डाला था।
इसके बाद 31वें मिनट में के.डी. ब्रुइने ने खूबसूरत मैदानी गोल कर स्टेडियम में जमा हजारों ब्राजीली समर्थकों को दिल तोड़कर रखते हुए बेल्जियम की टीम 2-0 से आगे कर दिया, हालांकि शुरुआती मिनटों में ही ब्राजील ने बेल्जियम को काबू में करने की कोशिश लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं रहा। 13वें मिनट में ब्राजील को कॉर्नर किक मिली, लेकिन उसके अपने खिलाडिय़ों की गलती से डी में खड़े फर्नांडिन्हो हेडर से गेंद को डिफलेक्ट करने की कोशिश में गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में भेज दिया। इसके बाद ब्राजील की टीम इस गलती से सबक लेते हुए बेल्जियम पर कई हमले किये लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके बाद ब्राजील ने किसी तरह से मैच के 76वें मिनट में गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।