टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

स्टिंग ऑपरेशन केस में पत्रकार राजदीप सरदेसाई और ‘आप’ प्रवक्ता आशुतोष का न्यायालय में आत्मसमर्पण


गाजियाबाद : पत्रकार राजदीप सरदेसाई और आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष को शुक्रवार को एक फर्जी स्टिंग ऑपरेशन मामले में आज गाजियाबाद की एक कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। आशुतोष, राजदीप और अरुणोदय मुखर्जी ने शुक्रवार को एसीजेएम-3 कोर्ट में सरेंडर किया, इस मामले में तीन आरोपी थे। गौरतलब है कि मामला 7 अगस्त 2008 का है, तीनों आरोपी एक राष्ट्रीय चैनल में काम करते थे। गाजियाबाद के तत्कालीन सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने आशुतोष, राजदीप और अरुणोदय मुखर्जी पर फर्जी स्टिंग ऑपरेशन को राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित कर उनकी छवि खराब करने का मामला दर्ज कराया था।

डॉ अजय अग्रवाल का नेहरू नगर में क्लीनिक था, इन तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने अग्रवाल का स्टिंग करके 7 अगस्त 2008 को टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था। स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि डॉक्टर लोगों के हाथ पैर काटता है और उसके गिरोह के लोग उनसे भीख मंगवाते हैं, इस स्टिंग ऑपरेशन के खिलाफ डॉ अजय अग्रवाल ने कोर्ट में टीवी चैनल पर समाचार प्रसारित करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। अग्रवाल की अर्जी पर कोर्ट ने मामला दर्ज कर लिया था, इसके बाद सभी आरोपी हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने केस को खारिज कर दिया था, जिसके बाद डॉ अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई निचली अदालत में करने के आदेश दिए थे। मामले की सुनवाई के बाद एसीजेएम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया, जिसके बाद शुक्रवार को केस के आरोपी तीन पत्रकारों ने कोर्ट में सरेंडर किया, उनके वकीलों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों की जमानत स्वीकार कर ली।

Related Articles

Back to top button