ईरान-अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता संपन्न
जेनेवा : ईरान और अमेरिका के बीच 31 मार्च से पहले व्यापक परमाणु समझौते के लिए स्विट्जरलैंड में नए दौर की वार्ता संपन्न हुई। ‘प्रेस टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लौसेन शहर में दो अलग-अलग बैठकें हुईं। पहली बैठक ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारीफ, उनके अमेरिकी समकक्ष जॉन केरी, यूरोपीय संघ में विदेश नीति मामलों की उप प्रमुख हेल्गा श्मिड और दूसरी बैठक ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सालेही और अमेरिका के ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज के बीच हुई। जारीफ के साथ उप विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची और माजिद तख्त-ए-रावांची, ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के विशेष सहयोगी हुसैन फेरेदौन थे, जबकि अमेरिका की तरफ से राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन, केरी के साथ थीं। सुबह अराक्ची और माजिद ने रूस के उप विदेश मंत्री सरगई रयाबकोव के साथ बैठक की थी।
इस बीच, जारीफ ने कहा कि पी+1 समूह के अन्य सदस्यों जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के विदेश मंत्रियों का इस वक्त वार्ता से जुड़ना अनावश्यक है। जारिफ ने संवाददाताओं से कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इस चरण में उनकी मौजूदगी आवश्यक है। जब समाधान मिल गए हों और हम समझौते के करीब पहुंच गए हैं, तब सभी विदेश मंत्रियों को आना चाहिए।” ईरान और पी+1 महीने के अंत तक हाई-प्रोफाइल राजनीतिक समझौता करना चाहते हैं।