अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा की राजनीति में आया भूचाल, पीएम की सफाई के बाद सामने आई महिला रिपोर्टर

कनाडा की एक पूर्व महिला पत्रकार ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो पर उन आरोपों पर कायम रहने की बात स्वीकार की जिनमें कहा गया है कि त्रुदो दो दशक पहले उसे गलत ढंग से स्पर्श कर चुके हैं। उसने कहा कि मैं मीडिया में आई खबरों की पुष्टि करती हूं। इसके बाद कनाडा में जबरदस्त भूचाल आ गया है और वहां पीएम से सफाई मांगी जा रही है।

महिला रिपोर्टर रोज नाइट ने कहा कि उस समय त्रुदो सक्रिय राजनीति में नहीं थे। हालांकि कनाडाई राजनीति में बवाल मचने के बाद जस्टिन त्रुदो ने इस घटना को हाल ही में स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि वह महिला एक रिपोर्टर है।

त्रुदो ने कहा कि उन्होंने महिला से घटना के अगले ही दिन माफी मांग ली थी। नाइट ने कहा कि उस घटना के पश्चात पीएम बनने के बाद या पहले उसका त्रुदो से कोई संपर्क नहीं रहा है। महिला रिपोर्टर नाइट ने इससे आगे कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

महिला पत्रकार का यह बयान जस्टिन त्रुदो के उस बयान के ठीक बाद आया है जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का बचाव करने की कोशिश की थी। त्रुदो ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने वर्ष 2000 में एक संगीत समारोह के दौरान कुछ गलत हरकत की थी। कनाडा के पीएम त्रुदो ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में वह केवल एक पक्ष नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button