टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
दादा गांगुली को कुछ इस अंदाज में टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने दी जन्मदिन की बधाईयां

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 46 साल के हो गये हैं। इस अवसर पर साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने अपने-अपने स्टाइल में उन्हें बधाईयां दी हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली..एक ऐसे कप्तान जिन्होंने सिखाया कि मुश्किल चुनौतियों में भी जीत हासिल की जा सकती है।”

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उनके आक्रामक अंदाज को लेकर एक जबरदस्त ट्वीट किया है।
इसके अलावा स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी गांगुली को जन्मदिन पर बधाई दी है।